रासी मक्का 3499 पर फील्ड कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

विपरीत परिस्थितियों में रासी मक्का ३४९९ ने किया उम्दा प्रदर्शन
धार, (ग्रामदीप न्यूज)। लंबा बड़ा भूट्टा। प्रत्येक भुट्टे में १६ से १८ लाइनें ,ऊपर से निचे तक दानों से भरी हुई। नारंगी चमकदार दानें। सीट्टे का वजन बहुत हल्का। खेत मे डबल भुट्टों वाले पौधों की संख्या भी ज्यादा।उक्त विषेषताओं युक्त सभी गुण किसानों ने मक्का फसल ३४९९ के खेत पर देखकर स्वयं व्यक्त किए।



विदित हो कि विगत दिवस ग्राम धरमपुरी में रासी सीड्स द्वारा मक्का ३४९९ का फसल प्रक्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के नेशनल मैनेजर श्री कुंदन कुमार, डिवीजनल बिजनस मैनेजर (सेंट्रल) श्री संजय सिंह, रीजनल बिजनस मैनेजर श्री अरविंद ठाकुर, डिवीजनल क्रॉप मैनेजर श्री बी.के. मिश्रा, सीनियर मेज ब्रीडर श्री उपेन्द्र सिंह, डिवीजनल मारकेर्टिंग कोऑर्डिनेटर सौॅम्या शुक्ला के साथ विक्रेता व कृषक बंधु उपस्थित हुए। यह फसल प्रदर्शन कृषक संतोष जैन (पाटनी) के खेत पर संपन्न हुआ । सभी ने फसल भ्रमण कर वेरायटी ३४९९ की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कृषक संतोष जैन ने किसानों व विक्रेताओं को खेत भ्रमण कराते हुए बताया कि इस बार मक्का फसल पर इल्लियों (फाल आर्मी वार्म) का अटैक हो गया था, जिससे हमारे गांव में आसपास मक्का की फसल बर्बाद हो गई। इल्लीयों भुट्टे को भी चट कर गई एवम ज्यादा बारिश से भी पौधे लेट गए, लेकिन मक्का ३४९९ वेरायटी इन सब आपदाओं से मुक्त रहते हुए अच्छा उत्पादन देने में सक्षम रही है। इसके पत्ते ऊपर की ओर खड़े होते हैं, जिससे पौधे पास-पास लगाकर प्रति एकड़ ज्यादा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। कृषक संतोष ने आगे बताया खेत में डबल भुट्टे वाले पौधे  नजर आ रहे हैं। भुट्टा दानों से भरा वजनदार है। इसका सिट्टा हल्का है। सिंगल क्रॉस मक्का किस्मों में यह उत्कृष्ट हायब्रिड है। कार्य्रकम में कृषक संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें नेशनल मैनेजर श्री कुंदन कुमार ने रासी सीड्स की स्थापना से अब तक के सफर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कपास में नंबर १ कंपनी बनने के बाद अब फील्ड क्रॉप में भी रासी सीड्स सिरमौर बनने के लिए अग्रसर हैं। किसानों को श्रेष्ठ हायब्रिड उपलब्ध कराना कंपनी का ध्येय है। हम भारत के मानसून, प्रकृति के अनुकूल वेरायटियों का शोध कर रहे हैं। जो यहां की जलवायु के अनुकुल श्रेष्ठ सिद्ध होंगी।
मेज ब्रीडर उपेन्द्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए मक्का फसल की वैज्ञानिक खेती की जानकारी देते हुए कहा कि रासी सीड्स अनुसंधान पर विशेष ध्यान देती है। देशभर में १५ परीक्षण केंद्र है, जहां नये हायब्रिड का ट्रायल लिया जाता है। गहन शोध व परीक्षण के पश्चात आप तक हायब्रिड प्रस्तुत किया जाता है। यही कारण है कि रासी के हायब्रिड फील्ड में अच्छा प्रदर्शन कर किसानों की पहली पसंद बन रहे हैं। इस अवसर पर रीजनल बिजनस मैनेजर अरविंद ठाकुर ने किसानों को रासी सीड्स के उत्पादों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने किसानों को श्रेष्ठ उत्पादन के लिए गुणवत्तायुक्त  बीज व संतुलित खाद उपयोग की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में कंपनी अधिकारियों द्वारा कृषक श्री संतोष जैन का शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कंपनी स्टॉफ व राशी विक्रेताओं ने सराहनीय योगदान दिया।