प्रदेश के किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने में अग्रणी आईपीएल
भोपाल। मध्य प्रदेश में अच्छे मानसून के बाद रबी सीजन में शत प्रतिशत बोवनी हो रहीं हैं। लंबे चले मॉनसून से पाले की संभावना देखते हुए किसानों का रुझान सरसों एवं चने फसल पर कम रहा है। प्रदेश में गेहूं के रकबे में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रहीं हैं, जिससे रबी में यूरिया की खपत और मांग बढ़ गयी हैं। प्रदेश सरकार अल्प समय मे किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने का भरसक प्रयत्न कर रही हैं यूरिया की कालाबाजारी रोकने हेतु कंपनियों से 80:20 अनुपात का पालन कराया जा रहा हैं। ऐसे समय मे देश की सुविख्यात खाद कंपनी इंडियन पोटाश लिमिटेड प्राथमिता पर यूरिया उपलब्ध करा रहीं हैं। उक्त जानकारी कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर श्री नितेश शर्मा ने ग्रामदीप को दी। उन्होंने बताया आईपीएल संयुक्त संचालक कृषि एवं विपणन प्रबंधक के निर्देशानुसार दिसंबर माह में आयातित यूरिया की ज्यादा से ज्यादा रेक प्रदेश में उपलब्ध कराने के लिए आईपीएल कटिबद्ध है। इसी माह अब तक कंपनी ने 10385 मैट्रिक टन यूरिया प्रदेश में उपलब्ध करा दिया है, और इटारसी,हरदा,पचौर,ग्वालियर के लिए रेक ट्रांजीट में है, वहीं आने वाले सप्ताह में गंगावरम पोर्ट से छिंदवाड़ा, दमोह, हरदा, कच्च्छपुरा, मंडीदीप के लिए रेक हेतु रेल्वे इंडेंट लगाए हैं। श्री शर्मा ने आगे कहा आईपीएल केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के लिए आवंटित यूरिया की शीघ्र पूर्ति के लिए प्रयासरत है, जिससे किसानों को सही समय पर खाद उपलध हो सके ।
प्रदेश में प्राथमिकता पर यूरिया उपलब्ध करा रहा आईपीएल